Lok Sabha Election Date Declared: सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 04 जून को आएंगे परिणाम
Lok Sabha Election Date Declared: पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी
- 97 करोड़ वोटर्स इस बात मतदान करेंगे, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और 55 लाख ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा
नई दिल्ली, 16 मार्चः Lok Sabha Election Date Declared: इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हुई। दरअसल, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। इस बार सात चरणों में मतदान आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं सभी चरणों का परिणाम एक साथ 04 जून को आयेगा।
कब-कब और कितनी सीटों पर होगा मतदान? कब आएगा परिणाम? यहां देखें चुनावी शेड्यूल…
- पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को (21 राज्यों की 102 सीट पर)
- दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को (13 राज्यों की 89 सीटों पर)
- तीसरे चरण का मतदान 07 मई को (12 राज्यों की 94 सीटों पर)
- चौथे चरण का मतदान 13 मई को (10 राज्यों की 96 सीटों पर)
- पांचवें चरण का मतदान 20 मई को (8 राज्यों की 49 सीटों पर)
- छठें चरण के लिए 25 मई को वोटिंग (7 राज्यों की 57 सीटों पर)
- सातवें चरण के लिए 01 जून को वोटिंग (8 राज्यों की 57 सीटों पर)
- परिणामः 04 जून।
आइए जानें चुनावी घोषणा के दौरान क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त…
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, 97 करोड़ वोटर्स इस बात मतदान करेंगे। वोटिंग के लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं 55 लाख ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा।
क्या आपने यह पढ़ा… Train Trips Extended: ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए, जानिए पूरा विवरण…
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, देश के सभी बूथों पर एक जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले और विकलांग मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे। इसके लिए उनके घर फॉर्म भिजवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, चुनाव के दौरान हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीईसी ने कहा कि, आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार अपनी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि, राजनीतिक दलों को स्पष्टता करनी होगी कि उन्होंने किस आधार पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट दिया हैं।