Kashi Tamil Sangamam 1

Kashi Tamil Sangamam: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

Kashi Tamil Sangamam: केटीएस का संपूर्ण कार्यक्रम 15-24 फरवरी के मध्य होगा आयोजित

  • आईआईटी मद्रास और बीएचयू वाराणसी इस कार्यक्रम के लिए दो कार्यान्वयन एजेंसियां ​​हैं
  • काशी तमिल संगमम का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को पुनः खोजना, उनकी पुष्टि करना और उनका उत्सव मनाना है
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 जनवरी:
Kashi Tamil Sangamam; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे काशी तमिल संगमम की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्र सरकार में अपर सचिव (ई०) सुनील कुमार बरनवाल ने की. बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम द्वारा पूर्व में आहूत काशी-तमिल संगमम एक व दो के दौरान की गयी तैयारियों तथा विभिन्न आयोजनों की जानकारी सचिव के समक्ष दी गयी।अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा द्वारा पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गयी। सचिव द्वारा पूरे आयोजन के दौरान अतिथियों की सुरक्षा, उचित चिकित्सकीय व्यवस्था तथा हाइजीन के उचित प्रबंध करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें:- Best Electoral Practice Award: भारतीय रेल को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

इस बार तमिल संगमम का आयोजन आगामी 15 फरवरी से 24 फरवरी तक होने जा रहा है जिसमें पांच रेगुलर तथा एक विद्यार्थियों का ग्रुप समेत कुल छह ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विभिन्न ग्रुपों द्वारा नमो घाट पर आयोजित एकेडमिक तथा साँस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद प्रयागराज जायेंगे जहां उनके द्वारा महाकुंभ में संगम स्नान, अक्षयवट, हनुमान मंदिर तथा अन्य प्रमुख जगहों पर भाग लिया जायेगा। प्रयागराज के उपरांत अतिथियों की टीम अयोध्या जायेगी जहां राम मंदिर, कनक भवन तथा घाट का भ्रमण करेंगे तदुपरांत वापस वाराणसी आयेंगे तथा यहां से वापस तमिलनाडु को प्रस्थान करेंगे।

BJ ADVT

काशी तमिल संगमम का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संस्कृति, कपड़ा, रेलवे, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं प्रसारण आदि मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आने, अपने ज्ञान, संस्कृति और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना है।

इसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और सांस्कृतिक एकता का अनुभव कराना भी है। यह प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के भारतीय ज्ञान प्रणालियों की संपदा को ज्ञान की आधुनिक प्रणालियों के साथ एकीकृत करने पर जोर देने के अनुरूप है। आईआईटी मद्रास और बीएचयू वाराणसी इस कार्यक्रम के लिए दो कार्यान्वयन एजेंसियां ​​हैं।

केटीएस 3.0 के दौरान काशी में ऋषि अगस्त्यर के विभिन्न पहलुओं और स्वास्थ्य, दर्शन, विज्ञान, भाषा विज्ञान, साहित्य, राजनीति, संस्कृति, कला, विशेष रूप से तमिल और तमिलनाडु आदि की दुनिया में उनके योगदान पर एक प्रदर्शनी और सेमिनार, कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन आदि का आयोजन किया जायेगा। काशी तमिल संगमम का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी – देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षण केंद्रों – के बीच सदियों पुराने संबंधों को पुनः खोजना, उनकी पुष्टि करना और उनका उत्सव मनाना है। इस वर्ष काशी तमिल संगमम का विशेष महत्व है क्योंकि यह महाकुंभ के साथ पड़ रहा है और यह अयोध्या में श्री राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद पहला संगम भी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर ) आलोक कुमार वर्मा, एडीएम वित्त/राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकाल समेत विभिन्न विभागों के केंद्रीय तथा स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा अयोध्या, प्रयागराज तथा मेला क्षेत्र से अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें