Karnataka assembly election date 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का हुआ ऐलान; इस दिन होगा मतदान, जानें कब आएंगे परिणाम

Karnataka assembly election date 2023: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा

नई दिल्ली, 29 मार्चः Karnataka assembly election date 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा। वहीं इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

मालूम हो कि, आगामी लोकसभा चुनाव के नजरिए से कर्नाटक विधानसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा हैं। चुनाव के लिए 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई हैं।

चुनाव से जुड़ीं अहम तारीखें…

  • नोटिफिकेशन की तारीख- 13 अप्रैल
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 20 अप्रैल
  • नामांकन की स्क्रूटनी- 21 अप्रैल
  • नामांकन वापस लेने की तारीख- 24 अप्रैल
  • मतदान- 10 मई
  • परिणाम- 13 मई

24 मई को समाप्त हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

बता दें कि राज्य में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा हैं। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 104 बैठकों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 80 और जेडी (एस) ने 37 सीटों पर कब्जा किया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Atiq ahmed being brought to sabarmati jail: वापस साबरमती जेल लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद, कहा- मैं और मेरा भाई…

Hindi banner 02