Jitendra Awhad

Jitendra Awhad on Lord Ram: बुरे फंसे जितेंद्र आव्हाड, भगवान श्रीराम पर दिया यह बेतुका बयान

Jitendra Awhad on Lord Ram: प्रभु श्री राम यह मांसाहारी थे: शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड

  • विवाद बढ़ता देख बाद में मांगी माफी, बवाल जारी

मुंबई, 04 जनवरीः Jitendra Awhad on Lord Ram: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होने वाले हैं। इसको लेकर भक्तों में भारी उत्साह छाया हुआ हैं। इस बीच एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाण ने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जितेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया हैं। मेलावा में पत्रकारों से मुलाकात में उन्होंने कहा, “प्रभु श्री राम यह मांसाहारी थे। 14 साल उन्होंने जो वनवास में गुजारे जो जंगल में गुजारे क्या उन्हें वहां पर खाने में क्या मिला होगा? हम प्रभु श्री राम के तरीके पर चल रहे हैं।”

बयान को लेकर भाजपा, अजित पवार गुट और शिंदे गुट समेत संतों ने भी आव्हाड पर कार्रवाई की मांग की है। यहां तक की जितेंद्र आव्हाड के अपने दल के नेता भी उन्हें चुनावी सीजन में ऐसी बातें न बोलने की सलाह दे रहे हैं। विवाद बढ़ता देख आव्हाड ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी किंतु फिर भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा… Arvind Kejriwal Statement: गिरफ्तारी की चर्चाओं के बीच भाजपा पर बरसे केजरीवाल, जानें समन पर क्या कहा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें