India corona new cases: देश में कोरोना का कहर जारी, नए 2.86 लाख से अधिक मामले दर्ज
India corona new cases: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 573 मरीजों की मौत हुई हैं
नई दिल्ली, 27 जनवरीः India corona new cases: देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी हैं। आज कोरोना के नए 2.86 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस संक्रमण से 573 मरीजों की मौत भी हुई हैं। हालांकि इस दौरान 3,06,357 मरीज ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से अपना इलाज करा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए 2,86,384 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इसकी तुलना में 3 लाख से अधिक (3,06,357) लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 3,76,77,328 लोग इस संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत हैं। देश का दैनिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…… Jamun vinegar: इन समस्याओं में काफी फायदेमंद है जामुन का सिरका, जानें इसके 5 फायदों के बारे में
महाराष्ट्र में नए 35 हजार से अधिक मामले दर्ज
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए 35,756 मामले सामने आए हैं वहीं इस संक्रमण से 79 लोगों की मौत हुई हैं। पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया हैं। दर्ज नए 35,756 मामलों के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल में नए 4,969 मामले दर्ज
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 4,969 मामले सामने आए हैं। वहीं 34 मरीजों की मौत भी हुई हैं। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,445 हो गई हैं। नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,79,254 हो गई हैं। वहीं राज्य में 67,369 एक्टिव मामले हैं।