CORONA VIRUS2 e1623736164824

India corona graph: देश में जारी है कोरोना का कहर, नए 3.47 लाख से अधिक मामले दर्ज

India corona graph: देश में अब तक इस संक्रमण से 4,88,396 मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली, 21 जनवरीः India corona graph: देश में कोरोना की रफ्तार काफी भयानक होती जा रही हैं। पिछले दो-तीन दिनों से प्रतिदिन तीन लाख से ऊपर कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए 3.47 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। जो कल की तुलना में 29,722 अधिक हैं। वहीं इससे 703 लोगों की मौत भी हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में आज कोरोना संक्रमण के नए 3,47,254 मामले दर्ज किए गए हैं। चिंता की बात यह है कि देश में अब भी 20 लाख से अधिक (20,18,825) लोग इस संक्रमण से अपना इलाज करवा रहे हैं। देश में अब तक इस संक्रमण से 4,88,396 मरीजों की मौत हो गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. T-20 World cup 2022 schedule: आईसीसी ने जारी किया टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल, जानें भारत का कब-कब है मुकाबला

Hindi banner 02