PM Modi speech food innograts

IIT Abu Dhabi: प्रधानमंत्री ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के प्रथम बैच के विद्यार्थि‍यों के साथ संवाद किया

IIT Abu Dhabi: दोनों देशों के युवा एकजुट हुए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 14 फरवरीः IIT Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के प्रथम बैच के विद्यार्थि‍यों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि, इससे न केवल भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू हुआ है, बल्कि इसके साथ ही दोनों देशों के युवा एकजुट हुए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Pulwama Attack 5th Anniversary: पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी आज, जानें पीएम ने क्या कहा…

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली का एक कैंपस खोलने की परिकल्पना फरवरी 2022 में इन दोनों ही देशों के नेतृत्व द्वारा की गई थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-डी) और अबू धाबी शिक्षा एवं ज्ञान विभाग (एडीईके) के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में इस परियोजना का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर विद्यार्थि‍यों को गुणवत्तापूर्ण या बेहतरीन उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।

इसके साथ ही यह अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी करने को भी बढ़ावा देगा। इस कैंपस में ‘ऊर्जा परिवर्तन और स्थायित्व में मास्टर्स’ के नाम से प्रथम अकादमिक कार्यक्रम इसी साल जनवरी में शुरू हुआ।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें