देश में होली (Holi) की धूम, कई राज्यों में होली पर रोक लगी, पढ़ें पूरी खबर

(Holi)

देशभर में कोरोना महामारी के बीच होली (Holi) का त्योहार मनाया जा रहा है

नई दिल्ली, 29 मार्चः देशभर में होली (Holi) का त्योहार मनाया जा रहा है। कल सायं होलीका दहन के साथ ही इसकी शुरूआत हो गई थी। वहीं आज सुबह से ही रंगों की होली का खेल शुरू हो गया है। वहीं कोरोना महामारी के कारण इस बार इसमें बड़े पैमाने पर सावधानी बरती जा रही है।

ADVT Dental Titanium

देश के कई राज्य सरकारों ने दिशा-निर्देश जारी कर सार्वजनिक तौर पर समारोह आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसके मद्देनजर पहले से ही आदेश जारी कर चुका है। आज दिल्ली मेट्रो भी दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी। वहीं देश के उज्जैन शहर के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की आरती के बाद होली दहन सम्पन्न हुआ। यहाँ पहली बार बिना भक्तों के होली (Holi) मनाया गया।

Whatsapp Join Banner Eng

वृदांवन के प्रियाकांत जू मंदिर में भव्य होली का आयोजन हुआ। राधाकिष्ण की लीलाओं के मंचन के साथ फूल, अबीर और गुलाल से होली खेली गई। यहाँ पर लोग कोरोना के खतरे से लापरवाह देखे गये। वहीं नियमों की धज्जियाँ उड़ी। इसी दौरान वाराणसी के गंगा घाट पर होली का जमकर जश्न मनाया गया। यहाँ भी कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ते दिखाई दी।

यह भी पढ़े.. पश्चिम रेलवे द्वारा 5 और फेस्टिवल (05 festival train) स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित