Corona test 1

Highest corona case: देश में कोरोना ने तोड़ा आठ महीने का रिकॉर्ड, नए 3.17 लाख से अधिक मामले दर्ज, 491 मरीजों की मौत

Highest corona case: कोरोना ने तोड़ा आठ महीने का रिकॉर्ड, इससे पहले जून में तीन लाख से अधिक मामले आए थे सामने

नई दिल्ली, 20 जनवरीः Highest corona case: देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए 3,17,532 मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 491 मरीजों की मौत भी हुई हैं। कोरोना के नए मामलों ने पिछले आठ महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इससे पहले पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले सामने आए थे। देश में अब प्रतिदिन संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। जो कल की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। कल देश में कोरोना के 2,82,970 मामले सामने आए थे वहीं 441 मरीजों की मौत भी हुई थी। चिंता की बात यह है कि देश में अब भी 19 लाख से अधिक (19,24,051) लोग कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 2,23,990 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक इस संक्रमण से 4,87,693 मरीजों की मौत हो गई हैं।

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ओमिक्रॉन मामले में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Onion and ginger juice: इन समस्याओं में काफी फायदेमंद है प्याज और अदरक का रस, जानें इसके फायदे

कर्नाटक और महाराष्ट्र का बुरा हाल

महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना सबसे अधिक कहर बरपा रहा हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान नए 43,697 मामले सामने आए है और 49 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं बात करें कर्नाटक की तो यहां पिछले 24 घंटों के दौरान नए 40,499 मामले सामने आए है वहीं 21 मरीजोें की मौत भी हुई हैं।

Hindi banner 02