Heroin sezied

Heroin-cocaine seized chennai airport: कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता, चेन्नई एयरपोर्ट से इतने करोड़ की हेरोइन-कोकीन जब्त

Heroin-cocaine seized chennai airport: चेन्नई एयरपोर्ट पर एक यात्री से 9.590 किलोग्राम वजन की हेरोइन और कोकीन जब्त की गई

नई दिल्ली, 13 अगस्तः Heroin-cocaine seized chennai airport: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल यहां इथियोपियाई एयरलाइंस द्वारा अदीस अबाबा से पहुंचे एक यात्री से 9.590 किलोग्राम वजन की हेरोइन और कोकीन जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारी अनिल कुमार की खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई थी।

एयर कस्टम द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 11 अगस्त को इथोपियन एयरलाइंस द्वारा अदीस अबाबा से पहुंचे एक भारतीय यात्री इकबाल बी उरंदादी को एआईयू अधिकारियों ने रोका। उनसे 9.590 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन और कोकीन जब्त की गई, जिसकी करीब 100 करोड़ रुपये है।

बताया जा रहा है कि “यात्री और उसके सामना की जांच करने पर कोकीन और हेरोइन मिले। यात्री ने इसे चेक-इन बैगेज और जूते में छिपा रखा था। इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत जब्त किया गया था। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Salman rushdie attack update: सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने वाले की हुई पहचान, जानें कैसी है लेखक की हालत…

Hindi banner 02