Gurjot Singh Lal kila

Gurjot Singh: लाल किला हिंसा का आरोपी गुरजोत सिंह गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

Gurjot Singh: बीते दिनों लाल किला हिंसा को लेकर पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था

नई दिल्ली, 28 जूनः Gurjot Singh: 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरजोत सिंह (Gurjot Singh) के रूप में हुई है। गुरजोत पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।

बीते दिनों लाल किला हिंसा को लेकर पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था। इसमें कई खुलासे हुए थे। आरोपपत्र में पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताया था। पुलिस ने कहा कि हिंसा की पहले से ही तैयारी थी इसे अचानक हुई हिंसा नहीं कहा जा सकता। उनके पास तलवार, हॉकी, डंडे जैसे हथियार थे।

देश-दुनिया की खबर अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमति दी थी। लेकिन ट्रैक्टर के साथ-साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन सौ उपद्रवी लाल किले पर पहुँच गये थे।

इस मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और गुरजोत सिंह के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वॉन्टेड मनिंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें 26 जनवरी के दिन दोनों हाथों से तलवारें लहराते देखा गया था।

क्या आपने यह पढ़ा.. ISSF World Cup: भारतीय शूटर राही सरनोबत ने वर्ल्ड कप में देश को दिलाया पहला गोल्ड मेडल