Nirmala sitharaman

GST Council: दवा, टीका एवं उपकरणों की कम हो सकती है कर दर, शुक्रवार को परिषद की बैठक

GST Council: जीएसटी परिषद की शुक्रवार को बैठक होने जा रही है। इसमें कोविड महामारी से जुड़ी सामग्री जैसे-दवाइयों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों पर कर की दर कम करने पर विचार किया जाएगा। 

नई दिल्‍ली, 27 मई: GST Council: कर की दरों पर विचार विमर्श के अलावा परिषद में राज्यों को अनुमानत: 2.69 लाख करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा होगी। वर्ष 2017 में जीएसटी व्यवस्था लागू करते समय राज्यों को वैट और अन्य कर लगाने के उनके अधिकार को छोड़ने पर राजी करते हुए उनके राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया गया था।

Whatsapp Join Banner Eng

वर्तमान में कोरोना टीके की घरेलू आपूर्ति और वाणिज्यिक तौर पर आयात पर 5% की दर से GST लगता है, जबकि कोविड दवाओं और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पर 12% की दर से GST लागू है। जहां तक राज्यों का राजस्व क्षतिपूर्ति की बात है केन्द्र ने चालू वित्त वर्ष के दौरान इस मद में 2.69 लाख करोड़ रुपये की कमी रहने का अनुमान लगाया है। केन्द्र को विलासिता, अहितकर और तंबाकू उत्पादों पर लागू उपकर से 1.11 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है जबकि शेष 1.58 लाख करोड़ रुपये उधार से जुटाने होंगे।

यह भी पढ़े…..Twitter: ट्विटर का बयान भारत पर अपनी शर्तें थोपने की कोशिश: सरकार