Suprime court edited

First woman CJI: सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए कॉलेजियम के नामों को केंद्र की मंजूरी, 3 महिला जज शामिल

First woman CJI: इन 9 जजो में तीन महिला जज भी शामिल है

नई दिल्ली, 26 अगस्तः First woman CJI: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा भेजे गये तमाम नौ जजों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। इन 9 जजो में तीन महिला जज भी शामिल है। इन तीनों में से गुजरात हाईकोर्ट की महिला जज का नाम भी शामिल है। तीनों महिला जजों में एक की नियुक्ति भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस के रुप में भी हो सकती है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Vasant Women’s College Varansi: युवा पीढ़ी मे आजादी के प्रति होनी चाहिए दायित्व बोधः प्रोफेसर संजीव कुमार

कोलेजिय द्वारा भेजे गये नामों में जिन तीन महिला जजो का नाम है उनमें कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस बी.वी नागरथना, तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली, गुजरात हाईकोर्ट की जस्टिस बेल त्रिवेदी शामिल है।

बाकी के नामों में जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका (कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशा), विक्रनाथ (गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जीतेन्द्र कुमार महेश्वरी (सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), सीटी रविकुमार (केरल हाईकोर्ट के जज) और एमएम सुंदरेश (केरल हाईकोर्ट के जज) शामिल है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें