Election commission

Electoral Bond Data: लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बांड का डाटा जारी, इस पार्टी को मिला सबसे ज्यादा दान

Electoral Bond Data: सियासी दलों को चुनावी चंदा देने के मामले में अडानी, टाटा और अंबानी की कंपनियां शामिल नहीं

नई दिल्ली, 15 मार्चः Electoral Bond Data: निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने चुनावी बांड का विवरण पेश कर दिया हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को चुनावी बॉन्ड द्वारा 6 हजार करोड़ से अधिक की रकम प्राप्त हुई हैं। आयोग ने चुनाव बॉन्ड की जानकारी को दो भागों में बांटा है।

क्या आपने यह पढ़ा… Petrol-Diesel Price: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां जानें अपने शहर का दाम

अंबानी-अडानी नहीं इन डोर्नस ने सियासी दलों को दिया चुनावी चंदा

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पहले स्थान पर हैं। वहीं मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन और सन फार्मा कंपनियां भी शामिल हैं।

सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि सियासी दलों को चुनावी चंदा देने के मामले में अडानी, टाटा और अंबानी की कंपनियां शामिल नहीं हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें