Corona test

Domestic travels: अंतरराज्य यात्रा के लिए अब आरटी पीसीआर टेस्ट आवश्यक नहीं, केन्द्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Domestic travels: रेपिड अथवा आरटीपीसीआर टेस्ट एक बार पोजिटिव आने के बाद फिर टेस्ट करने की जरुरत नहीं है।


अहमदाबाद, 07 मई: Domestic travels: भारत में हर रोज कोरोना नये रिकार्ड बना रहा है। गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 4.14 लाख मामले सामने आये है। कोरोना टेस्टिंग के लिए भी भारी लाइन दिखने मिल रही है। देश में कुल 2500 लेबोरेटरी है। जहां कोरोना टेस्टिंग के मामले अधिक होने से केन्द्र सरकार ने एक नई गाइडलाइन जारी की है।

Whatsapp Join Banner Eng

केन्द्र सरकार ने तमाम राज्यों के लिए अधिसूचना जारी कर कहा है कि (Domestic travels) अंतरराज्य यात्रा के लिए आरटी पीसआर टेस्ट आवश्यक नहीं है। इसके अलावा कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्जार्च करने के बाद फिर कोरोना टेस्ट कराने की जरुरत नहीं है। अधिसूचना में बताया गया है कि रेपिड अथवा आरटीपीसीआर टेस्ट एक बार पोजिटिव आने के बाद फिर टेस्ट करने की जरुरत नहीं है।

गौरतलब है कि गुजरात और अन्य दूसरे राज्यों ने अपनी बोर्डर सील कर दी थी और कोरोना का रिपोर्ट नेगेटिव हो उस व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाता था।

यह भी पढ़े…..Corona warriors incentives: यूपी कैबिनेट ने स्वीकृत की कोरोना योद्धाओं की प्रोत्साहन राशि

ADVT Dental Titanium