abu crpf

Convocation parade of trainee police officers concluded: 17 वे बैच के प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की दीक्षान्त परेड़ सम्पन्न

Convocation parade of trainee police officers concluded: माउण्ट आबू के आई एस ए ( I S A – इंटरनल्स सिक्योरिटी अकैडमी) में सीआरपीएफ के डीजीपी कुलदीप सिंह ने ली प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की सलामी ।

  • जीवन मे निरन्तर सीखना सतत प्रक्रिया: डीजीपी कुलदीप सिंह

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 27 फ़रवरी:
Convocation parade of trainee police officers concluded: माउंट आबू आन्तरिक सुरक्षा अकादमी में रविवार का दिन 25 प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के लिए यादगार बन गया । जिन्होंने पिछले 33 सफ्ताह के लम्बे प्रशिक्षण काल के पश्चात देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए अपने नव अध्याय की शुरुआत की । प्रशिक्षण काल के समय में इन प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण, बिना हथियारों से फील्ड में लड़ने का प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट टेक्टिश, मैप रीडिंग जीपीएस नक्सल विरोधी एवं आतंक विरोधी अभियानों के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने से संबंधित विभिन्न विषयों में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया

Convocation parade of trainee police officers concluded

रविवार को माउंट आबू में सीआरपीएफ के डीजीपी कुलदीप सिंह ने आंतरिक सुरक्षा अकादमी में आयोजित भव्य दीक्षान्त समारोह में 25 पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, माउंट आबू की आंतरिक सुरक्षा अकादमी में आपको लंबे प्रशिक्षण अवधि के दौरान शारीरिक मानसिक के साथ-साथ घुड़सवारी वेपन शूटिंग सहित अन्य सभी विषयों कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । यह प्रशिक्षण आपके ड्यूटी के दौरान आने वाली विषम परिस्थितियों में आपके निर्णय लेने की क्षमता में सहयोग प्रदान करेगा । साथ ही आपको यह ध्यान रखना है कि जीवन में सीखने के प्रति हमेशा तत्पर रहना है । सीखना जीवन की एक सतत प्रक्रिया होती है । जिस दिन हम सीखना बंद कर देते उसी दिन हमारे जीवन में विराम लगना आरंभ हो जाता है ।

Convocation parade of trainee police officers concluded

कार्यक्रम की समापन से पूर्व प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट प्रशांत त्रिपाठी को ऑल राउंड बेस्ट ट्रेनी,आउटडोर एन्ड फायरिंग में प्रथम , सहायक कमांडेंट रंजीत कुमार को बेस्ट ट्रेनी इन इनडोर, सहायक कमांडेंट एसएस यादव को बेस्ट ट्रेनी इन एंड्यूरेंस, सहायक कमांडेंट हितेश प्रधान को बेस्ट ट्रेन इन पब्लिक स्पीकिंग व सहायक कमांडेंट एल हेमंती को बेस्ट ट्रेनी इन निबन्ध लेखन के लिए पुरस्कार व ट्रॉपी प्रदान किया गया।

Honor to Dr. Neelam Mahendra: डॉ नीलम महेंद्र को अहिन्दी भाषी हिंदी सेवा सम्मान

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीजीपी कुलदीप सिंह के अलावा एडीजीपी ट्रेनिग्स,एस एस चतुर्वेदी, श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ आई जी (कार्य), आई जी ट्रेनिंग राकेश यादव ,आईजी एम एस शेखावत, डायरेक्टरडी एस राठौड़, आइ जी भूपत सिंह चौहान, डी आई जी प्रशिक्षण के थॉमस जॉब, सहित भारतीय वायु सेना थल सेना के अधिकारियों व शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे

Hindi banner 02