Banner DKA 600x337 1

Clash police and villagers in gaya: बिहार के गया में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जानिए क्या है मामला

Clash police and villagers in gaya: अवैध खनन पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने बरसाई लाठियां

नई दिल्ली, 17 फरवरीः Clash police and villagers in gaya: बिहार के गया में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसप झड़प का मामला सामने आया हैं। मामले में काफी पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं वहीं गुस्साए पुलिसकर्मियों ने बालू माफियाओं के समर्थन में उतरे लोगों पर लाठियां बरसाई। मामले में पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में ले लिया हैं। पत्थरबाजी और आगजनी में शामिल महिलाओं का पुलिस ने हाथ बांधकर पिटाई की हैं। घटना में घायल दोनों पक्षों के लोगों का स्थानीय निजी सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा……. Bappi lahiri merged into panchtatva: पंचतत्‍व में विलीन हुए बप्‍पी लहरी, बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के अनुसार मेन थाना के आढ़तपुर गांव में मोरहर नदी में बालू घाट के सीमांकन करने गए पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसमें नौ पुलिसकर्मी और दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं। जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया हैं।

Hindi banner 02