Cancer vaccine

Cervical cancer vaccine launched in india: भारत में लॉन्च हुई सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन, जानें क्या हो सकती है कीमत…

Cervical cancer vaccine launched in india: वैक्सीन पहले 9 से 14 साल की लड़कियों को दी जा सकती हैः सूत्र

नई दिल्ली, 02 सितंबरः Cervical cancer vaccine launched in india: देश में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जंग अब और आसान होगी। दरअसल सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत को पहली स्वदेशी वैक्सीन मिल गई है। ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से बनाई गई है। सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बनना एक बहुत बड़ी कामयाबी है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच हो सकती है

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने यह जानकारी दी कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले इस टीके को देश में दिया जाएगा और बाद में दुनिया को देंगे। अगले दो सालों में 20 करोड़ डोज बनाने की तैयारी की जा रही है।

क्या है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर के लिए ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन को लेकर विशेषज्ञों में काफी उत्साह है। सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है, जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता है। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) जो कि एक यौन संचारित संक्रमण है। ये वायरस सर्वाइकल कैंसर पैदा करने में सबसे अधिक जिम्मेदार है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन पहले 9 से 14 साल की लड़कियों को दी जा सकती है।

देश में बढ़े मामले…

भारत में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़े हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये 15 से 44 साल की आयु की महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने में काफी हद तक मददगार बताया जाता है। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय वैक्सीनेशन अभियान में इस वैक्सीन को शामिल करना, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की समस्या को कम करने की दिशा में ठोस कदम साबित हो सकता है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Almond-black paper health benefits: इन समस्याओं में रामबाण हैं बादाम-काली मिर्च, मिलेंगे यह गजब के फायदे…

Hindi banner 02