bed sheet

Blankets and sheets available for passengers: पश्चिम रेलवे इन 40 ट्रेनों में फिर से यात्रियों के लिए कम्बल और चादर उपलब्ध कराएगी

Blankets and sheets available for passengers: पश्चिम रेलवे द्वारा 40 ट्रेनों में लिनन की आपूर्ति बहाल

मुंबई, 31 मार्च: Blankets and sheets available for passengers: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों में लिनन, कंबल और पर्दे के प्रावधान पर प्रतिबंध वापस ले लिया गया है। यह प्रतिबंध कोरोना महामारी के कारण लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए ट्रेनों से यात्रियों की आवाजाही के दौरान लगाया गया था।

अब नए फैसले को लागू करते हुए पश्चिम रेलवे 20 जोड़ी ट्रेनों में लिनन की व्यवस्था बहाल करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने पहले ही दो जोड़ी ट्रेनों में लिनन सेवा शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य ट्रेनों में फिर से शुरू की जाएगी।

IMG 20200403 WA0024

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

लिनन का प्रावधान इन ट्रेनों में पहले ही शुरू हो चुका है:

  • ट्रेन संख्या 20903/20904 एकता नगर-वाराणसी जं. एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 20905/20906 एकता नगर-रीवा एक्सप्रेस

अप्रैल, 2022 से इन ट्रेनों में लिनन का प्रावधान:

  • ट्रेन संख्या 22944/22943 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12914/12913 इंदौर-नागपुर त्रिशताब्‍दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19320/19319 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19343/19344 इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19333/19334 इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19313/19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19321/19322 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12919/12920 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12923/12924 डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 19301/19302 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

7 अप्रैल, 2022 से इन ट्रेनों में लिनन का प्रावधान:

  • ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12915/12916 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस

क्या आपने यह पढ़ाImportant news for train passengers: पश्चिम रेलवे द्वारा 56 ट्रेनों में जोड़े जायेंगे अतिरिक्त कोच; पूरी लिस्ट यहाॅ पर उपलब्ध

8 अप्रैल, 2022 से इन ट्रेनों में लिनन का प्रावधान:

  • ट्रेन संख्या 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12954 हज़रत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस

अन्य निम्‍न ट्रेनों में लिनन की व्यवस्था :

  • ट्रेन संख्या 12239/12240 मुंबई सेंट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस में 12 अप्रैल, 2022 से
  • ट्रेन संख्या 12227/12228 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस में 14 अप्रैल, 2022 से
  • ट्रेन संख्या 22209/22210 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में 15 अप्रैल, 2022 से
  • ट्रेन संख्या 20913/20914 राजकोट-दिल्ली एक्सप्रेस में 22 अप्रैल, 2022 से
  • ट्रेन संख्या 22937/22938 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस में 25 अप्रैल, 2022 से

विदित हो कि लिनेन (बेडशीट, कंबल आदि) की आपूर्ति लिनन की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। इस हेतु नए लिनन की एक बड़ी मात्रा में खरीद की जा रही है क्योंकि कोविड के पिछले दो वर्षों में बहुत-सा पुराना स्टॉक अनुपयोगी हो गया है। रेलवे इस सेवा को 100% उपलब्‍ध कराने के लिए पूर्ण प्रयास कर रही है।

Hindi banner 02