Bharat jodo yatra

Bharat jodo yatra stopped in jammu: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा, जानिए क्या है कारण…

  • जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलती, यात्रा का आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं हैंः कांग्रेस

Bharat jodo yatra stopped in jammu: कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही…

नई दिल्ली, 27 जनवरीः Bharat jodo yatra stopped in jammu: राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं। इस बीच यहां के बनिहाल में यात्रा को रोक दिया गया हैं। पार्टी का आरोप है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही हैं। इस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलती, यात्रा का आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने बताया कि यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आ रहे थे। यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लोगों ने मुझे यात्रा न करने की सलाह दी।

वहीं इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक हुई हैं। हमें सुरक्षा नहीं मिल रही हैं। ऐसे में हम राहुल गांधी को इस तरह से आगे नहीं जाने दे सकते। वेणुगोपाल ने कहा कि अगर राहुल गांधी जाना भी चाहते हैं तब भी हम उन्हें आगे नहीं जाने देंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Axar patel wedding: इस भारतीय क्रिकेटर नेे चुपके से कर ली शादी, यहां देखें वीडियो…

Hindi banner 02