Junagadh bank

बैंक (Bank) ऑडिट के समय मिली करोड़ो की जाली नोट, अधिकारी रह गये स्तब्ध, जानिए क्या है राज

bank

बैंक (Bank) ऑडिट के समय मिली करोड़ो की जाली नोट, अधिकारी रह गये स्तब्ध, जानिए क्या है राज

जूनागढ़, 22 फरवरी। शहर के झांझरडा रोड पर स्थित इक्विटास स्मोल फाइनान्स बैंक में करोड़ो रूपये की जालसाजी की चर्चा जोरो पर है। जूनागढ़ बी-डीविजन पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर शहर में खलबली मच गई है। गणना के समय करोड़ो रूपये के जाली नोट बरामद हुए है।

Whatsapp Join Banner Eng

बी-डीविजन पुलिस में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु महेन्द्र भारकडा ने शिकायत दर्ज करवायी थी कि सुनिल सिद्धिप्रसाद घोस के खाते से करोड़ो रूपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ से पता चला है कि उसने ये नोट अमेजोन से ऑनलाइन मंगवाये हैं।

इस मामले में बैंक को करोड़ो रूपये का चूना लगानेवाला मैनेजर को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। मामले की छानबीन जारी है। उन नोटों में बच्चों के खेलने की नोट शामिल कर दी गई है। एक दो नहीं परंतु 1.30 करोड़ नोट शामिल कर दी गई थी।

यह भी पढ़े…..वाहन चेकिंग में पकड़ा गया गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of wasseypur) का शार्प शूटर