shutterstock 1466521847 1 580x435 1 e1653916898582

Bank 100 customers became millionaires: इस बैंक के 100 ग्राहक अचानक बन गए करोड़पति, जानें पूरा मामला

Bank 100 customers became millionaires: एचडीएफसी बैंक के 100 से अधिक ग्राहकों के अकाउंट में तकनीकी खराबी के चलते आए करोड़ों रुपये

नई दिल्ली, 30 मईः Bank 100 customers became millionaires: तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक के 100 से अधिक ग्राहकों के अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपये आ गए। जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी बैंक की टी नगर शाखा से जुड़े 100 बैंक अकाउंट में हर अकाउंट में 13-13 करोड़ रुपये आ गए। मतलब 100 लोगों के खाते में अचानक से 1300 करोड़ रुपये आ गए। हालांकि अचानक करोड़पति बने इन 100 लोगों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। इस बारे में बैंक ने बयान जारी कर कहा कि 29 मई को तकनीकी खराबी की वजह से चेन्नई में एचडीएफसी बैंक की कुछ शाखाओं के कुछ खातों में अचानक पैसा आ गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Dog keeping license: अब इस राज्य में कुत्ता पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस, वरना देना होगा 5000 जुर्माना

तकनीकी खराबी से आए खातों में पैसे  

Bank 100 customers became millionaires: बैंक के मुताबिक कुछ घंटों में ही इस तकनीकी समस्या को सुलझा लिया गया। बैंक के मुताबिक 29 मई की सुबह मैंटेनेंस के तहत सॉफ्टवेयर अप्डेट करने के दौरान कुछ तकनीकी समस्या आ गई जिससे बैंक की कुछ शाखाओं में मौजूद खाताधारकों के अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपये आ गए।

ऐसे खाते में आए पैसे

चेन्नई में वेल्लोर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक वी संजीव के मुताबिक उनका एचडीएफसी बैंक की बेसेंट नगर शाखा में अकाउंट है। वी संजीव के मुताबिक उनके अकाउंट में 3.1 करोड़ जमा थे। रविवार को जब उन्होंने नेट बेंकिंग के जरिए अपना अकाउंट खोला तो दंग रह गए क्योंकि उसमें उनके अकाउंट में मौजूद रकम से कहीं ज्यादा रकम मौजूद थी।

वी संजीव ने कहा ‘मैं समझ गया था कि ये किसी टेकनिकल एरर की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि अकाउंट में पैसा तो आया था लेकिन कहां से आया था उस सोर्स का जिक्र नहीं था। हालांकि बैंक अधिकारियों के मुताबिक इस मामले को सुलझा लिया गया और सभी खातों को लेन-देन की अनुमति दे दी गई।

Hindi banner 02