Asaduddin Owaisi

Asaduddin owaisi targets pm modi: ….अगर ऐसा ना होता तो आज 40 रुपये लीटर मिलता पेट्रोल, असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Asaduddin owaisi targets pm modi: अगर शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता तो आज पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर होती: असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली, 05 जुलाईः Asaduddin owaisi targets pm modi: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी का कारण मुस्लिम हैं। अगर शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता तो आज पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर होती। पीएम पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि आज उन्हें एक आंख में मुगल दिखता है और दूसरी आंख में पाकिस्तान।

एआईएमआईएम प्रमुख ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा आज देश की सभी समस्याओं के लिए मुगलों और मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराती हैं। उन्होंनेे कहा कि देश में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई बढ़ रही हैं, डीजल 102 प्रति लीटर बिक रहा हैं। वास्तव में औरंगजेब इस सब के लिए जिम्मेदार है न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। बेरोजगारी के लिए सम्राट अकबर जिम्मेदार हैं। पेट्रोल इनता महंगा इसलिए बिक रहा है क्योंकि शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था।

क्या आपने यह पढ़ा… SpiceJet flight emergency landing in karachi: स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या है वजह

ओवैसी ने आगे कहा कि अगर शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होगा, तो आज पेट्रोल 40 रुपए में बिकता। प्रधानमंत्री मैं स्वीकार करता हूं कि उसने (शाहजहां ने) ताजमहल और लाल किला बनवाकर गलती की थी। उसे उस पैसे को बचाकर आपके लिए बचाकर रखना था। क्योंकि उसे मालूम नहीं था कि 2014 में मोदी आनेे वाले हैं। देश के हर मुद्दे पर वे कहते हैं कि मुसलमान जिम्मेदार हैं, मुगल जिम्मेदार हैं।

Hindi banner 02