एंटीलिया मामले (Antilia Case) में सिम कार्ड से पर्दाफाश हुआ, पढ़ें पूरी खबर

(Antilia Case)

एंटीलिया मामले (Antilia Case) में सिम कार्ड से पर्दाफाश हुआ, पढ़ें पूरी खबर

अहमदाबाद, 24 मार्चः मुंबई एटीएस एंटीलिया मामले में गुजरात से उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने इस केस के एक आरोपी नरेश गौर को वो सिम सप्लाई किये थे। जो इस मामले के मुख्य आरोपियों विनायक शिंदे और सचिन वजे द्वारा इस्तेमाल किए गए थे। सोमवार को मुंबई एटीएस ने गुजरात से गायत्री ट्रेडर्स के मालिक किशोर ठक्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

ADVT Dental Titanium

किशोर ठक्कर ने ही बुकी नरेश गौर को 14 सिम कार्ड सप्लाई किये थे। जिनमें से 5 सिम कार्ड इस्तेमाल किए गये थे। किशोर ठक्कर ने ये सिम कार्ड, अहमदाबाद के बोड़कडेव स्थित वस्त्रापुर स्टोर से अपनी कंपनी के उपयोग के लिए खरीदे थे।

Whatsapp Join Banner Eng

जांच में ये पता चला है कि सचिन वजे और विनायक शिंदे ने एजेंसियों को भटकाने के लिए ही गुजरात से सिम उपयोग में लिए थे। ताकि उनपर आसानी से किसी का ध्यान न जा सके और इस दौरान उन्हें तमाम साबूत मिटाने का मौका मिल जाए।

यह भी पढ़े.. राज्य में कोरोना (Corona) विस्फोट, नये 1,730 मामले और 4 मरीजों की मौत