Amrit Kalash Yatra Train: गुजरात के मुख्यमंत्री ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अहमदाबाद, 27 अक्तूबर: Amrit Kalash Yatra Train: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने शुक्रवार, 27 अक्टूबर, 2023 को साबरमती रेलवे स्टेशन से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर विकास गढ़वाल और रेलवे एवं राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा ट्रेन (Amrit Kalash Yatra Train) के सहभागियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती-गुड़गांव के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने साबरमती से अमृत कलश यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के रवाना होने से पहले पटेल ने सहभागियों से संवाद किया और उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
साबरमती-गुडगाँव सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 27 अक्टूबर, 2023 को 20.30 बजे साबरमती से रवाना हुई और अगले दिन 12.30 बजे गुडगाँव पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन से कुल 710 सहभागियों ने यात्रा की।
Study On Girls: रिपोर्ट में हुआ चौंकानेवाला खुलासा, इस वजह से जल्द युवा हो रही बच्चियां…
अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra Train) ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का एक हिस्सा है, जो भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस कार्यक्रम के तहत घरों, वार्डों, गांवों आदि से एकत्र की गई मिट्टी को अमृत कलश बर्तनों में ले जाया जाएगा। नई दिल्ली में यात्रा के समापन के साथ देश भर से एकत्र किए गए इन कलशों की मिट्टी का उपयोग अमृत वाटिका बनाने के लिए किया जाएगा, जिसमें हमारे देश के उन सभी बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें