Ajit Pawar

Ajit Pawar Join Shinde Government: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हुआ ‘खेला’, अजित पवार हुए भाजपा में शामिल

Ajit Pawar Join Shinde Government: छगन भुजबल सहित 9 दिग्गज नेता एनडीए में शामिल हुए

मुंबई, 02 जुलाईः Ajit Pawar Join Shinde Government: महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा के प्रमुख विपक्षी दलों में से एक एनसीपी में फूट पड़ गई है। दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार ने आज अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए।

अजित पवार यहां महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को 40 NCP विधायकों और NCP के 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है।

शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची

  1. अजित अनंतराव पवार, उपमुख्यमंत्री
  2. छगन चंद्रकांत भुजबल, मंत्री
  3. दिलीपराव दत्तात्रय वालसे-पाटिल, मंत्री
  4. हसन मियालाल मुश्रीफ, मंत्री
  5. धनंजय पंडितराव मुंडे, मंत्री
  6. धर्मरावबा भगवंतराव आत्राम, मंत्री
  7. अदिति सुनील तटकरे, मंत्री
  8. संजय बाबुराव बंसोड, मंत्री
  9. अनिल भाईदास पाटील, मंत्री

क्या आपने यह पढ़ा… Gujarat first position in e-procurement: महिला उद्यमियों द्वारा ई-प्रोक्योरमेन्ट में गुजरात ने पहला स्थान हासिल किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें