Railway Station

ADI Division Stations Redevelopment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद मंडल के 09 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास

ADI Division Stations Redevelopment: 19 रोड अंडरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास तथा 16 रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा

अहमदाबाद, 22 फरवरीः ADI Division Stations Redevelopment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी (सोमवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 554 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरब्रिज के शिलान्यास/लोकार्पण की 41,000 करोड़ रूपये की परियोजना देश को समर्पित करेंगे। जिसमें अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद सहित 09 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास, 19 रोड अंडरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास तथा 16 रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

ADI Division Stations Redevelopment

अहमदाबाद मंडल के 9 स्टेशनों में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 233 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से मणिनगर, चांदलोडिया, वटवा, सामाख्याली, सिद्धपुर, उंझा, महेसाणा और भीलड़ी स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

साथ ही ट्राफिक की समस्या को हल करने के लिए लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद मंडल पर असारवा, गोराघुमा, चांदलोडिया, वटवा, अंजार, रतनाल, भुज, धीनोज, छापी, कमली, महेसाणा, जगुदन, कलोल, चांदखेड़ा, विरमगाम, सडला, बजाना, जत पिपली, वसाडवा, घनश्याम गढ़, सुखपुर एवं हलवद में विभिन्न स्थानों पर 35 रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास/लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… IPL 2024: आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सुविधाओं में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा मोड्युलर कोन्सेप्ट पर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन निर्माण की परियोजना शुरू की गई है, जिसके तहत अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करके भव्य एवं विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा।

स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग, बुकिंग व पार्सल कार्यालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, कोन्कोर्स, एसी वेटिंग रूम, सुविधाजनक पार्किंग, आधुनिक कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, एनाउंस सिस्टम, वाई-फाई, आधुनिक सीसीटीवी सिस्टम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

भारतीय रेल स्टेशनों का अभूतपूर्व परिवर्तन हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है और जिस गति से बदलाव हुआ है उससे हर पर्यटक आश्चर्यचकित होगा। स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा तो दूसरी ओर रोड अंडरब्रिज/अंडरपास बन जाने से लोगों को रेल पटरियों को पार करने में सहुलियत होगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें