air pollution

10 Most polluted cities: दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में प्रथम स्थान पर दिल्ली, देखें पूरी सूची

10 Most polluted cities: कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे स्थान पर था

नई दिल्ली, 13 नवंबरः 10 Most polluted cities: पिछले कुछ सालों से वायु प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया हैं। पराली, पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या को इसका प्रमुख कारण बताया जाता हैं। दिल्ली-एनसीआर की हवा तो इतनी खराब है कि यहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया हैं।

दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर रखने वाली संस्था आईक्यू एयर के आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टॉप पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर हैं। इसी तरह बुल्गारिया का सोफिया तीसरे और भारत का कोलकाता चौथे स्थान पर हैं।

टॉप टेन प्रदूषित शहरों में तीन भारत के

आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर हैं। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 556 था, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे स्थान पर था। इसके अलावा मुंबई 169 एक्यूआई के साथ छठे नंबर पर था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kohli captaincy: टी-20 के बाद वनडे की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली! पूर्व हेड कोच ने दिया बड़ा बयान

दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर

1 दिल्ली, भारत (एक्यूआईः 556)

2 लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआईः 354)

3 सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआईः 178)

4 कोलकाता, भारत (एक्यूआईः 177)

5 जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआईः 173)

6 मुंबई, भारत (एक्यूआईः 169)

7 बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआईः 165)

8 चेंगदू, चीन (एक्यूआईः 165)

9 स्कोपिया, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआईः 164)

10 क्राको, पोलैंड (एक्यूआईः 160)

Whatsapp Join Banner Eng