VDA Loan mela

VDA Loan mela: वाराणसी विकास प्राधिकरण में आयोजित हुआ लोन मेला

VDA Loan mela: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवंटियों की सुविधा हेतु बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से ऋण सहायता हेतु आयोजित लोन मेला में, कई बैंकों ने लगाये काउंटर

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मार्च:
VDA Loan mela: वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रांगण में लाभार्थियों की सुविधा हेतु लोन मेला का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत वाराणसी नगर में साई सिटी दासेपुर हरहुआ में 608 एवं कुरहुआ में 250 आवास निर्मित कराये गये और प्राधिकरण द्वारा आवंटित किये गये हैं.

आवंटियों की सुविधा हेतु प्राधिकरण कार्यालय परिसर में विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से लोन मेला आयोजित किया गया। जिसमें एच.डी.एफ.सी बैंक, यस बैंक एवं जीवन बैंक आदि बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

लोन मेला में ऐसे आवंटी, जो आवंटित आवासों की किस्तों का भुगतान नहीं कर पा रहें है, उन्हें बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से ऋण सहायता उपलब्ध करायी जा सके, इस हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 17 आवंटी उपस्थित हुये जिनके द्वारा बैंक प्रतिनिधियों से ऋण प्राप्ति हेतु संवाद/समन्वय स्थापित किया गया.

यह भी पढ़ें:BHU Amrut yuva kalotsav: उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति

Hindi banner 02