BA.5 variant entered gujarat: ओमिक्रोन सब वैरिएंट BA.5 वैरिएंट ने गुजरात में रखा कदम, यहां पाया गया पहला मामला
BA.5 variant entered gujarat: गुजरात राज्य के वडोदरा में बीए.5 वेरिएंट का मामला सामने आया
अहमदाबाद, 24 मईः BA.5 variant entered gujarat: ओमिक्रोन सब वैरिएंट BA.5 वैरिएंट BA.5 वैरिएंट ने भारत में प्रवेश किया है। BA.5 संस्करण विदेशों में धूम मचा रहा है। वही अब गुजरात राज्य के वडोदरा में बीए.5 वेरिएंट का मामला (BA.5 variant entered gujarat) सामने आया है। दक्षिण अफ्रीका के एक युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
BA.5 variant entered gujarat: दक्षिण अफ्रीका का एक 29 वर्षीय व्यक्ति वडोदरा आया था। इस युवक के सैम्पल्स गांधीनगर की प्रयोगशाला में भेजे गए थे। दोनों बार रिपोर्ट ने Omicron BA.5 सब वैरिएंट की पुष्टि (BA.5 variant entered gujarat) की। युवक के संपर्क में आए लोगों में फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे।
यहां गौरतलब है कि भारत में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी हो लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं इसके नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। एक तरफ ओमीक्रॉन और दूसरी तरफ मंकी पॉक्स के खतरे ने भी चिंता बढ़ा दी है। तेवा एक बार फिर ओमिक्रॉन की पनडुब्बी से खतरे में है। नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की पुष्टि की गई है। एक मामला तमिलनाडु और दूसरा तेलंगाना में सामने आया है।
क्या आपने पढ़ा…. Dawood Ibrahim: यहां है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम…! ईडी की पूछताछ में भांजे ने किया बड़ा खुलासा
BA.5 variant entered gujarat: इंडियन SARS-CoV-2 सीक्वेंसिंग एसोसिएशन (INSACOG) ने रविवार को एक बयान में कहा कि तमिलनाडु की एक महिला वायरस सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमित पाई गई है। बयान के मुताबिक, महिला में हल्के लक्षण हैं और उसने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं. महिला ने कहीं यात्रा भी नहीं की है।