Gujarat connection of Gorakhnath temple attack: यूपी गोरखनाथ मंदिर हमला का निकला गुजरात कनेक्शन
Gujarat connection of Gorakhnath temple attack: गुजरात एटीएस टीम हरकत में आई, गोरखपुर जाएगी टीम
रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 04 अप्रैल: Gujarat connection of Gorakhnath temple attack: उत्तरप्रदेश के गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले में नया खुलाया हुआ है। मंदिर पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा ने जामनगर की मुलाकात ली होने की जानकारी सामने आई है। गुजरात एटीएस जांच के लिए गोरखपुर जाएगी। जहां आरोपी जामनगर की मुलाकात के संबंध में जांच करेंगी।
उत्तर प्रदेश के मंदिर में जवानों पर हमले का गुजरात कनेक्शन सामने आने पर हड़म्प मच गया है। (Gujarat connection of Gorakhnath temple attack) यह जानकारी सामने आने के बाद गुजरात एटीएस की टीम हरकत में आ गई है। इस पूरे मामले की जांच के लिए गुजरात एटीएस टीम उत्तरप्रदेश जाएगी। जानकारी मिली है कि गोरखनाथ मंदिर के हमलावर ने पहले जामनगर की मुलाकात ली थी। इतना ही नहीं आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने कई वेबसाइट सर्च की होने की जानकारी सामने आई है। गुजरात एटीएस टीम को वह देशविरोधी प्रवृत्ति में शामिल होने की आशंका लग रही है। आरोपी के पिता ने दावा किया है कि उनका पुत्र मानसिक रोगी है।
यह भी पढ़ें:–Murtaza entered Gorakhnath temple: अल्लाह-हू-अकबर चिल्लाते हुए हथियार लेकर गोरखनाथ मंदिर में घुसा मुर्तजा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर हमले की जांच में कई खुलासे हुए है। चिकित्सकों का कहना है कि आरोपी मुर्तजा मानसिक रुप से विक्षिप्त नहीं है, वह गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान यूपी एटीएस की टीम मुर्तजा का बेकग्राउन्ड जानने के लिए मुंबई में है। यह टीम आईआईटी मुंबई भी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मुर्तजा दो लोगों के साथ गोरखपुर मंदिर पहुंचा था। घटना के समय उसके साथी उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मुर्तजा के पास से उसका पुराना लेपटोप जब्त किया है।
महत्वपूर्ण है कि पुलिस के अनुसार गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाला आरोपी मुर्तजा ने वीडियो देकर जेहादी ट्रेनिग ली थी। गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने से पहले उसने यह वीडियो 300 बार देखा है। यह वीडियो अबू हमजा का होने की जानकारी सामने आई है।