girl accident vadodara

City bus accident: दर्दनाक हादसाः वड़ोदरा में सिटी बस चालक ने छात्र को कुचला, हुई मौत

City bus accident: छात्रा वडोदरा के जनमहल सिटी बस डिपो में टहल रही थी तभी सिटी बस के चालक ने पीछे से छात्रा को टक्कर मार दी

वड़ोदरा, 09 मार्चः City bus accident: गुजरात के वड़ोदरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिटी बस (City bus accident) चालक द्वारा एक छात्र को कुचलने का मामला सामने आया हैं। घटना में छात्रा की मौत हो गई है। छात्रा सूरत की रहनेवाली है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बस चालक की लापरवाही से ही छात्रा की मौत हुई है। दरअसल छात्रा वडोदरा के जनमहल सिटी बस डिपो में टहल रही थी। तभी सिटी बस के चालक ने पीछे से छात्रा को टक्कर मार दी और बस उस पर चढ़ा दी।

क्या आपने यह पढ़ा……. 6 trains stoppage started in Nadiad: केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान द्वारा नडियाद में 6 ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ

मृतक छात्रा की पहचान सूरत की 25 वर्षीय शिवानी सोलंकी के रूप में हुई है। शिवानी एमएस यूनिवर्सिटी के विज्ञान संकाय में पढ़ रही थी। प्यारी पुत्री खोने वाले परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा हैं। मृतक युवती के परिवार वाले और सगे-संबंधियों ने संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं। वहीं परिजनों द्वारा चालक को कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करने की भी मांग की जा रही है। पूरी घटना में मृतक युवती के परिवार वालों ने पुलिस की कार्यवाही पर शक जताया हैं।

बता दें कि कोरोना के केस कम होने से अब स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र अब ऑफलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। करीब दो साल बाद स्कूल-कॉलेज खुलने से छात्रों में एक अलग ही अहसास हो रहा है। लेकिन जब ऐसी घटना होती है तो परिवार में कोहराम मच जाता है। क्या करें और क्या न करें यह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसा ही कुछ फिलहाल मृतक के परिवार के साथ हो रहा है।

Hindi banner 02