PM Modi

PM in punjab: सुरक्षा में चूक के बाद प्रधानमंत्री की पंजाब में पहली रैली, चन्नी सरकार पर साधा निशाना

PM in punjab: पंजाब को एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर कार्य करेः पीएम

नई दिल्ली, 14 फरवरीः PM in punjab: सुरक्षा में चूक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM in punjab) पहली बार पंजाब दौरे पर आए हैं। यहां उन्होंने (PM in punjab) जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित भी किया हैं। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पंजाब की चरणजीत सिंह सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं लेकिन यहां के प्रशासन व पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से चले जाइये। अब ये हाल हैं सरकार के यहां।

उन्होंने (PM in punjab) कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर कार्य करें। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की और हमारे वीर शहीदों की तीसरी बरसी हैं। मैं पंजाब की धरती से भारत मां के वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धापूर्वक सर झुकाता हूं। पीएम ने कहा कि पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्जवल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Police complaint filed through mobile: गुजरात में आएगी नई खेल नीति, मोबाइल से ही दर्ज करा सकेंगे पुलिस शिकायत: हर्ष संघवी

उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है ये खेल हमारी सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा।

पीएम ने आगे कहा कि हम देश के सीमाओं को मजबूत करते हैं लेकिन उनके नेता सेनाओं को गुंडा कहते है और उनके शहादत पर सवाल उठाते हैं। दंगे के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़का। जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं है, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं। पंजाब में आकर ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और ये खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने में माहिर हैं। पंजाब को इन लोगों से सतर्क रहना होगा।

Hindi banner 02