Workshop at VCW: वाराणसी के वी सी डब्लू में कार्यशाला का तीसरा दिन
Workshop at VCW: दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर युक्ति शर्मा का ज्ञानवर्धक व्याख्यान
- Workshop at VCW: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में गुणात्मक अनुसन्धान पर सप्तदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 फ़रवरी: Workshop at VCW: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और छात्र अनुसंधान विकास के संयुक्त तत्वावधान में गुणात्मक अनुसंधान के साप्ताहिक कार्यशाला के तीसरे दिन दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की प्रोफेसर युक्ति शर्मा का ज्ञानवर्धक व्याख्यान हुआ. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर अलका सिंह ने अतिथि वक्ता स्वागत किया .
कार्यशाला का शुभारंभ आराधना (एम. एड. प्रथम वर्ष) ने मंगलाचरण से की। श्रृष्टि (एम. ए. प्रथम वर्ष) तथा रूपाली रस्तोगी (एम. एड. द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय दिन के अनुसंधान कार्यक्रम का अनुभव व रिपोर्ट संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहसंयोजक डॉ राजीव जायसवाल ने विषय से सभी को अवगत कराया। डॉ जायसवाल ने आज के अनुसंधान कार्यशाला की वक्ता डॉ. युक्ति शर्मा ( प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय,) का विस्तृत परिचय दिया .
मुख्य वक्ता डॉ. युक्ति शर्मा ने आज के विषय “व्यक्ति वृत्त अध्ययन” के अंतर्गत- केस स्टडी क्या है?. व्यक्ति वृत्त अध्ययन की परिभाषा ,उद्देश्य , उपयोगिता, विशेषता , तथा व्यक्तिवृत्त अध्ययन कैसे किया जाता है, इन बिन्दुओ पर विस्तार से प्रकाश डाला .आपने व्यक्ति वृत्त अध्ययन अनुसंधान के सोपान, आवश्यक कौशल तथा नैतिक मानदंड पर अपनी शोधपरक व्याख्यान दिया।
प्रोफेसर युक्ति ने अपने व्याख्यान में विभिन्न उदाहरणों और श्रोता गण की परस्पर वार्तालाप और सहभागिता के माध्यम से ,व्यक्तिवृत्त अध्ययन और अनुसंधान को अत्यंत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत कर सभी का ज्ञानवर्धन किया ।
Workshop at VCW: इस अवसर पर वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के साथ साथ, बसंत कन्या महाविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी सम्मिलित हुए। प्रोफ़ेसर युक्ति ने व्याख्यान के क्रम में श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए अपने वक्तव्य का समापन किया। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर मीनाक्षी बिस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया .
क्या आपने यह पढ़ा…Rupali ganguly: टीवी दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनीं अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली, पढ़ें पूरी खबर