Man vaccinated 11 times

Man vaccinated-11 times: टीकाकरण के मामले में कुछ लोग वैक्सीन की दो डोज नहीं लगवाते ऐसे में इस व्यक्ति ने लगवाई 11 बार वैक्सीन, 12वीं बार पकड़ा गया

Man vaccinated-11 times: वृद्ध जब 12वीं बार वैक्सीन लगवाने गया तब अधिकारियों ने उसे पहचान लिया और वैक्सीन लगाने से मना कर दिया

नई दिल्ली, 06 जनवरीः Man vaccinated-11 times: देश में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली हैं। कोरोना से लोगों के बचाव का एकमात्र उपाय है उनका वैक्सीनेशन। टीकाकरण के मामले में कुछ लोग वैक्सीन की दो डोज भी नहीं लगवाते। ऐसे में बिहार से कोरोना वैक्सीन लगवाने के नियम की धज्जियां उड़ने का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया हैं। यहां 84 वर्षीय वृद्ध ने एक दो बार नहीं बल्कि 11 बार (Man vaccinated-11 times) कोरोना वैक्सीन लगवाई हैं और 12वीं बार वैक्सीन लगवाते हुए पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार 84 वर्ष का यह वृद्ध जब 12वीं बार वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्र गया तो लोगों ने उसे पहचान लिया और उसे वैक्सीन लगवाने से रोक दिया। इतनी बार वैक्सीन लगवाने के पागलपन के पीछे वृद्ध ने अपनी दलीलें दी हैं जिस पर अभी तक किसी वैज्ञानिक ने शायद दुनिया में कहीं भी रिसर्च नहीं किया हैं।

दरअसल, बिहार के मधेपुरा जिले के रहने वाले 84 साल के एक वृद्ध ने दावा किया है कि वो 11 बार (Man vaccinated-11 times) कोरोना वैक्सीन लगवा चुका हैं। ब्रह्मदेव मंडल नाम के इस शख्स के दावे के बाद बिहार के स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई हैं और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दिया हैं। ब्रह्मदेव मंडल मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के औराई गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को तब पकड़ा गया जब वह 12वीं बार कोरोना वैक्सीन लगवाने की फिराक में थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Vibrant gujarat summit postponed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात में आयोजित होने वाला वाइब्रेंट गुजरात समिट स्थगित

वृद्ध ने दावा किया है कि वह पोस्टल डिपार्टमेंट में रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 13 फरवरी, 2021 को लगी थी। उसके बाद उन्होंने पिछले साल मार्च, मई, जून, जुलाई और अगस्त में लगातार इसके टीके लगवाएं। सितंबर में उन्होंने अपना आधारकार्ड, वोटर आईडी और बाकी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर तीन बार वैक्सीन लगवाई। इस तरह से उनका दावा है कि वह बीते साल 30 दिसंबर तक 11 बार वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने इतनी बार वैक्सीन लगवाने का कारण बताया कि सरकार ने काफी अच्छी चीज बनाई हैं।

इस तरह की घोर लापरवाही को लेकर जब मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉक्टर अमरेंद्र प्रताप शाही से सवाल हुआ तो वे बोले- सच का पता लगाने के लिए हमने पहले ही जांच का आदेश दे दिया हैं। वृद्ध का कहना है कि उसने 11 बार टीके लगवाने के लिए 8 बार अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया और तीन बार अपना मतदाता पहचान पत्र और पत्नी के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया।

हैरानी वाली बात तो यह है कि वृद्ध ने हर बार वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद बहुत ही अच्छा महसूस किया। उनका कहना है कि टीके की शुरूआत से पहले उन्हें कई तरह की दिक्कतें थीँ। खासकर घुटनों में काफी दर्द रहता था। लेकिन हर टीके के बाद उनकी परेशानियां खत्म होती चली गई। उनके मुताबिक अब उन्हें किसी भी तरह का कोई दर्द नहीं होता।

Whatsapp Join Banner Eng