Sriganganagar-Tiruchchirappalli: श्रीगंगानगर और तिरूच्चिरापल्ली के बीच हमसफर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Sriganganagar-Tiruchchirappalli: इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।
अहमदाबाद, 05 जुलाई: Sriganganagar-Tiruchchirappalli: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर और तिरूच्चिरापल्ली के बीच हमसफर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद दीपक कुमार झा के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है :-
ट्रेन संख्या 02497 श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्ली (Sriganganagar-Tiruchchirappalli) हमसफर स्पेशल दिनांक 05.07.21 से आगामी सूचना तक श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार को 13.25 बजे रवाना होकर बुधवार को 22.10 बजे तिरूच्चिरापल्ली पहुंचेगी।
क्या आपने यह पढ़ा….डॉ. विष्णु मोहन दास को मिला शिक्षण के लिए एक्सीलेंस अवार्ड
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02498, तिरूच्चिरापल्ली-श्रीगंगानगर (Sriganganagar-Tiruchchirappalli) हमसफर स्पेशल दिनांक 09.07.21 से आगामी सूचना तक तिरूच्चिरापल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को 04.45 बजे रवाना होकर रविवार को 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं (Sriganganagar-Tiruchchirappalli) में यह ट्रेन हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, सतारा, सांगली, मिरज, बेलगांव, धारवाड़, हुबली, हरिहर, दावणगिरी, बिरूर, अर्सिकेरे, टुमकुर, बंसवाडी, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम,नामक्कल व करूर स्टेशनों पर रुकेगी ।
यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।