Wedding under water: समुद्र में 60 फुट नीचे की शादी, लिये पानी में सात फेरे, देंखे वीडियो

Wedding under water

Wedding under water वर और कन्या दोनों व्यवसाय से सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका शादी का यह तरीका सोशियल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इनके शादी के फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

कोईम्बतुर, 03 फरवरी: Wedding under water आज के युवक और युवतियाँ अलग-अलग तरीके से शादी कर कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं। यही कारण है कि शादी के अलग-अलग अजूबे देखने और पढ़ने को मिल जाते है।

ऐसी ही एक यादगार शादी दक्षिण भारत के कोईम्बतुर में हुई है। जहाँ वर और कन्या ने 60 फुट नीचे सुमद्र में जाकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। वर और कन्या दोनों व्यवसाय से सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका शादी का यह तरीका Wedding under water सोशियल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इनके शादी के फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Wedding under water तमिलनाडु के नीलकंराई बीच पर चिन्नादुराई और श्वेता ने शादी का मुहुर्त होते ही समुद्र में छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों ने पारंपरिक वस्त्र धारण किये हुए थे। कन्या कोईम्बतुर की निवासी है। उसने बताया कि उसका होनेवाला पति चिन्नादुराई जब समुद्र के पानी के अंदर जाकर शादी करने का प्रस्ताव पेश किया तब उसे बहुत आश्चर्य हुआ। उसे डर भी लगा। बाद में पति के समझाने पर वह समुद्र में शादी के लिए तैयार हो गई।

Whatsapp Join Banner Eng

वरराजा भी तिरुवन्नमलई का निवासी है। उसने बताया कि उसे बचपन से ही तैरने का शौक है। जब वह 12 वर्ष का था तबसे ही स्कूबा ड्राइविंग भी करता है। उसने तैरने का व्यावसायिक प्रशिक्षण भी लिया है। जबसे उसने तैरने का प्रशिक्षण लिया वहाँ से ही उसे विवाह के लिए इस प्रकार का सुझाव दिया गया था। जिसे उसने भी पसंद किया। चिन्नादुराई ने बताया कि हम लोगों ने पानी के नीचे 45 मिनिट बिताये। पहले उन्होंने श्वेता को पानी के अंदर ही बुके देकर शादी का प्रस्ताव किया और बाद में दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहना दी। समुद्र को साक्षी रखकर वचन दिया और फेरा लिया।

यह भी पढ़े….Saudi Arabian Air Services: सऊदी अरब ने 20 देशों से कर दी हवाई सेवा स्थगित, जानें कौन-कौन से देश है शामिल

पहले जब शादी की तारीख तय की गई उस दिन समुद्र शांत नहीं होने के कारण शादी स्थगित कर दी गई थी। बाद में समुद्र शांत होने की राह देखी गई। सोमवार सुबह लगभग 7.30 जब समुद्र शांत हुआ तब दोनों ने डुबकी लगाकर समुद्र के अंदर शादी की।