PM Mahatma Gandhi naman

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी Mahatma Gandhi की 73 वीं पुण्यतिथिः राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित महानुभावों ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली 30 जनवरी। देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनेवाले राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की आज 73 वीं पुण्यतिथि हैं। आज के इस अवसर पर उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित विविध महानुभावों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Gandhi ji
Mahatma Gandhi

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा है कि ‘‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हमें शांति अहिंसा, सादगी, पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। हम उनके इस मार्ग पर चलने का संकल्प करें।’’

Whatsapp Join Banner Eng

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।’’ पीएम ने आगे लिखा कि ‘‘शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और वीर पुरूषों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और हर भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया।’’
वहीं कांग्रेस नेता राहुल ने भी ट्वीट कर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट के साथ महात्मा गांधी के एक विचार को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वही आत्मनिर्भर है।’’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘महात्मा गांधी का पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक रहा। उनकी जिन्दगी के एक पल से हमें कुछ ना कुछ सीख मिलती है।’’

यह भी पढ़े…..अन्ना हजारे अब भूख हड़ताल नहीं करेंगे, जानिए क्या है वजह