Rajkot division received the shield: राजकोट डिविजन ने प्राप्त की चार प्रतिष्ठित शील्ड
Rajkot division received the shield: 70 वां रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह: पश्चिम रेलवे में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए राजकोट डिविजन ने प्राप्त की चार प्रतिष्ठित शील्ड

राजकोट, 16 अप्रैल: Rajkot division received the shield: पश्चिम रेलवे के 70वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन बुधवार, 16 अप्रैल, 2025 को नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में किया गया। यह पुरस्कार समारोह प्रति वर्ष पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है, जो हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। रेल सप्ताह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में मंडलों/इकाइयों को कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- Development of Tribal: जन जातीय समूह के विकास पर होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
इस महत्वपूर्ण अवसर पर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने उन मंडलों और इकाइयों को प्रतिष्ठित महाप्रबंधक की कार्यकुशलता शील्डें प्रदान की, जिन्हें वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सबसे कुशल पाया गया। इस वर्ष राजकोट मंडल को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कुल 4 शील्ड प्रदान की गयी है।
राजकोट मंडल को यात्री शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए रेल मदद शील्ड, ऊर्जा संरक्षण दक्षता शील्ड, कार्मिक शील्ड और बेस्ट इंप्रूवमेंट शील्ड प्रदान की गई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार को संबन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह शील्ड प्रदान की गई जिसमें राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (पावर) रजनी यादव और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए यू सोलंकी शामिल थे।
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और इन सभी प्रतिष्ठित शील्ड के लिए इसे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन शीलता का परिणाम बताया।