punjab mail train

Viramgam-Surendranagar rail traffic affected: विरमगाम-सुरेन्द्रनगर सेक्शन में रेल यातायात होगा प्रभावित

Viramgam-Surendranagar rail traffic affected: विरमगाम-सुरेन्द्रनगर सेक्शन में ब्लॉक के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित

google news hindi

राजकोट, 27 मार्च: Viramgam-Surendranagar rail traffic affected: राजकोट डिवीजन के विरमगाम-सुरेन्द्रनगर खंड में लीलापुर रोड-केसरिया रोड स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 24 के लिए मौजूदा स्टील गर्डर के स्थान पर पीएससी स्लैब के प्रावधान का कार्य इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाले कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। विवरण निम्नानुसार है:-

रद्द ट्रेनें:

  • 28.03.2025 की ट्रेन संख्या 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30.03.2025 की ट्रेन संख्या 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

  • 29.03.2025 की ट्रेन संख्या 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस वेरावल से प्रस्थान करके सुरेन्द्रनगर तक जाएगी तथा सुरेन्द्रनगर से इसे 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा।

इस तरह 29.03.2025 को 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल और 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्स्प्रेस दोनों ट्रेनें सुरेन्द्रनगर-गांधीनगर कैपिटल-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • 28.03.2025 की ट्रेन संख्या 16614 कोयम्बत्तूर-राजकोट एक्स्प्रेस को मार्ग में एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  • 29.03.2025 की ट्रेन संख्या 16337 ओखा-एरणाकुलम एक्स्प्रेस को मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें