Kashi Sansad Cultural Competition

Kashi Sansad Cultural Competition: काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

Kashi Sansad Cultural Competition: संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में हुआ “काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का शुभारंभ

  • Kashi Sansad Cultural Competition: जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, एमएलसी, महानगर अध्यक्ष और जिलाधिकारी रहे उपस्थित
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 दिसंबर:
Kashi Sansad Cultural Competition: काशी सांसद प्रतियोगिता की श्रृंखला में आयोजित होने वाले “काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का शुभारंभ आज मंगलवार को संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

स्कूल के छात्र छात्राओं ने संगीत वाद्य यंत्रों पर सरस्वती गीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। दूसरे स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गायन और सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों और जिलाधिकारी को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेट किया गया। इस कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

महापौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रतिभावान बच्चों को प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच प्रदान करता है। यह पूरे देश का अद्भुत आयोजन है, जिसमें 17-18 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है और बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी इसमें प्रतिभाग करते हैं। काशी हमेशा से सन्स्कृति और अध्यात्म का केंद्र रहा है। यहाँ से पंडित रविशंकर, साजन मिश्र सहित अन्य विख्यात कलाकार निकले हैं।

Buyer ads

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने एकल और सामूहिक गायन प्रस्तुत करने वाले बच्चों की सराहना की। कहा कि पीएम की प्रेरणा और प्रशासन के सहयोग से इस प्रतियोगिता के सभी कार्यक्रम सकुशल तरीके से संपन्न हो रहे हैं। कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उपयुक्त मंच उपलब्ध कराता है।उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।जिलाधिकारी ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य को धन्यवाद दिया और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम में बीएसए अरविंद पाठक, अतुलानंद स्कूल के प्रबंधक राहुल सिंह व वंदना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें