Turkey Syria earthquake

Turkey-Syria earthquake latest update: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार, जानिए…

Turkey-Syria earthquake latest update: राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि तुर्की में कम से कम 8,574 लोग मारे गए हैं, वहीं सीरिया में कम से कम 2,530 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली, 08 फरवरीः Turkey-Syria earthquake latest update: तुर्की-सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई हुई हैं। भूकंप के कारण दोनों जगहों पर आये दिन मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच जानकारी मिल रही है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,000 से अधिक हो गई हैं। हालांकि अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आज कहा है कि तुर्की में कम से कम 8,574 लोग मारे गए हैं। वहीं सीरिया में कम से कम 2,530 लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हम अपने किसी भी नागरिक को सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। फिलहाल राहत एवं बचाव दल इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।

बता दें कि जापान में 2011 में आए भूकंप के बाद यह सबसे घातक भूकंपीय घटना हैं। उस वक्त भूकंप के बाद सुनामी आई थी जिसमें तकरीबन 20,000 लोग मारे गए थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi jacket: पीएम मोदी ने संसद में पहनी नीली सादरी जैकेट, आइए जानें इसमें क्या है खास…

Hindi banner 02