Ukraine president talks to PM

PM modi interacted with ukraine president: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति संग की बातचीत, जानें दोनों नेताओं ने क्या कहा…

PM modi interacted with ukraine president: जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा

नई दिल्ली, 05 अक्टूबरः PM modi interacted with ukraine president: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध ने पूरे देश की चिंता बढ़ा रखी हैं। कई देश रूस का तो कई देश यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की संग फोन पर बातचीत की। कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चल रहे युद्ध पर चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से वार्ता और कूटनीति के जरिए युद्ध का रास्ता निकालने की बात कही हैं। पीएम मोदी ने जेलेंस्की से शत्रुता को जल्द समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर चलने की जरूरत दोहराई। उन्होंने कहा कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता हैं।

वहीं दूसरी ओर जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि मौजूदा स्थिति में वे रूसी सरकार से बातचीत नहीं करेंगे। जेलेंस्की ने रूस द्वारा परमाणु हमले की धमकी को लेकर कहा कि यह यूक्रेन ही नहीं पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं।

26 फरवरी को भी हुई थी बात

बता दें कि इससे पहले 26 फरवरी को भी युद्ध संकट को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी। इस दौरान जेलेंस्की ने भारत के समर्थन की मांग की थी। उस वक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की थी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Big accident in uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरने से कइयों की हुई मौत…

Hindi banner 02