Turkey earthquake 1

Earthquake in Turkey-Syria: भूकंप के झटकों से फिर दहला तुर्की और सीरिया, इतने लोगों की हुई मौत…

Earthquake in Turkey-Syria: तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में दो किमी की गहराई में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया

नई दिल्ली, 21 फरवरीः Earthquake in Turkey-Syria: विनाशकारी भूकंप की तबाही से जूझ रहे तुर्की में एक बार फिर धरती हिली हैं। दरअसल कल रात तुर्की के दक्षिणी प्रांत हाटे में भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्किटर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई हैं। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के बताए अनुसार, तुर्की-सीरिया क्षेत्र में दो किमी की गहराई में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि ताजा भूकंप में तीन लोगों की मौत हुई है और 213 घायल हुए हैं। घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। 

बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार रात करीब 20.04 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी। जबकि तीन मिनट बाद 5.8 की तीव्रता का दूसरे भूकंप आया, जिसका केंद्र हाटे के समनदाग में था। एएफएडी ने समुद्र के स्तर में वृद्धि के जोखिम को देखते हुए एहतियात के तौर पर नागरिकों से तटीय क्षेत्रों पर जाने से बचने का आग्रह करते हुए चेतावनी जारी की है, क्योंकि समुद्र का जल स्तर 50 सेंटीमीटर (1.6 फीट) तक बढ़ सकता है।

छह फरवरी को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके…

बता दें कि इससे पहले तुर्की और पड़ोसी सीरिया में छह फरवरी को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। इसके एक-दो दिन बाद भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या 41,000 से ज्यादा हो गई है। ऐसे में एक बार फिर आए इस झटके ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sonu nigam attacked news: म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम संग हुई हाथपाई, सिंगर ने खुद बताई पूरी कहानी…

Hindi banner 02