Cows will be shot from helicopter in america: अमेरिका में गायों को हेलीकॉप्टर से मारी जाएगी गोली, जानें आखिर क्या है वजह…
Cows will be shot from helicopter in america: दक्षिण-पश्चिम न्यू मैक्सिको के आसपास जंगली गायों को हेलीकॉप्टरों में निशानेबाजों द्वारा मार दिया जाएगा
नई दिल्ली, 22 फरवरीः Cows will be shot from helicopter in america: संयुक्त राज्य अमेरिका से गायों को लेकर काफी दुःखदायी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां अधिकारियों द्वारा बनाई गई एक योजना के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम न्यू मैक्सिको के आसपास जंगली गायों को हेलीकॉप्टरों में निशानेबाजों द्वारा मार दिया जाएगा। सही सुना आपने गायों को मार दिया जाएगा। ऐसे में अब आप सोच रहे होगें कि इनका क्या गुनाह है और इन्हें क्यों मारा जा रहा हैं। आइए आपके हर सवाल का जवाब जानते हैं….
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों का तर्क है कि न्यू मैक्सिको के गिला जंगल में जंगली पशुओं ने जहां जगलों को नुकसान पहुंचाया हैं। वहीं यात्रियों को भी चोट पहुंचाते हैं। इसलिए इन्हें मारने के लिए हेलीकॉप्टर शूटिंग की योजना को अनुमति दे दी गई हैं। गुरुवार से शुरू होने वाला चार दिवसीय चयन, तकरीबन 150 आवारा या बिना ब्रांड वाली गायों को लक्षित किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि सभी शूटरों के पास दूरबीन होगी। दूरबीन से गायों को देखकर उन्हें गोली मारी जाएगी। हालांकि इस तरह के कदम से रैंचर्स से कानूनी चुनौती का सामना करना पड़ सकता हैं। कहा जा रहा है कि हवा से मवेशियों को मारना एक क्रूर कदम हैं। वन्य जीवों को सीधे शूट करने के बदले मानवीय कदम उठाना चाहिए।
क्या आपने यह पढ़ा…. Manish sisodia statement: गृह मंत्रालय से केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- झूठे केस करना एक कायर इंसान…
देश की आवाज़ की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें