Stock market open on green mark: सुस्ती से उबरकर हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी कर रहें कारोबार

Stock market open on green mark: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 108 अंक या 0.20 प्रतिशत की उछाल के साथ 54,579 के स्तर पर खुला

बिजनेस डेस्क, 10 मईः Stock market open on green mark: सुस्ती से उबरते हुए सप्ताह के दूसरे दिन आज शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 108 अंक या 0.20 प्रतिशत की उछाल के साथ 54,579 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 29 अंक या 0.18 प्रतिशत ऊपर 16,331 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

Stock market open on green mark: आज सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलने के साथ लगभग 1304 शेयरों में तेजी दर्ज की गई वहीं 659 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Cyclone asani update: असानी तूफान की वजह से इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए कहां-कहां दिखेगा असर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक या 0.67 प्रतिशत फिसलकर 54,471 के स्तर पर, जबकिि निफ्टी सूचकांक 109 अंक या 0.67 प्रतिशत टूटकर 16,302 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंची। भारतीय मुद्रा रुपया में आज तेजी देखने को मिली है और यह 77.46 के बंद भाव के मुकाबले आज 18 पैसे की तेजी के साथ 77.28 प्रति डॉलर पर खुली।

Hindi banner 02