Share Market

Stock Market on green mark: शेयर बाजार में होली की बहार, बढ़त के साथ कारोबार कर रहा सेंसेक्स

Stock Market on green mark: सेंसेक्स फिलहाल 1015 अंक की बढ़त के साथ 57,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं

बिजनेस डेस्क, 17 मार्चः Stock Market on green mark: आज होली के इस खास अवसर पर कारोबारी के चौथे दिन शेयर बाजार में बहार देखने को मिली हैं। आज बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और अभी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 57,636 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228 अंक यानी 1.34 प्रतिशत उछाल के साथ 17,203 के स्तर पर खुला।

फिलहाल सेंसेक्स 1015 अंक की बढ़त के साथ 57,830 के स्तर पर कारोबार (Stock Market on green mark) कर रहा हैं। बाजार खुलने के साथ ही तकरीबन 1676 शेयरों में तेजी आई है, जबकि 331 शेयरों में गिरावट आई हैं। वहीं 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। बीते कारोबारी दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था और दिनभर बढ़त में कारोबार करते हुए जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था।

क्या आपने यह पढ़ा….. Holika dahan…बुराई का नाम लेकर होलिका जलाने लगे

इन शेयरों में तेजी

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक हैं, जिनमें 2-3 प्रतिशत तक की तेजी आई हैं। वहीं एसबीआई, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो, टाटा स्टील, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर भी बढ़त बनाए हुए हैं।

Hindi banner 02