Share market

Share market today: भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में इतने अंकों की बढ़त…

Share market today: सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ कर रहे कारोबार, जानें…

बिजनेस डेस्क, 30 अगस्तः Share market today: भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की हैं। कारोबारी सत्र की शुरुआत में न‍िवेशकों के उत्‍साह की बदौलत सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ खुले। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 287.23 अंक चढ़कर खुला और यह 58 हजार के पार 58,259.85 पर पहुंच गया। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी में भी तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया। फिलहाल सेंसेक्स 489 अंक चढ़कर 58462 पर वहीं निफ्टी 153 अंक चढ़कर17,466 पर कारोबार कर रहा है।

आज मंगलवार के दिन दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे हैं। प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सेंसेक्स 90.14 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 58062.76 के स्तर पर नजर आया, जबकि निफ्टी 36.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 17349.10 के लेवल पर था।

कल देखी गई भारी गिरावट

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट देखी गई। कल सुबह जबरदस्‍त ग‍िरावट के साथ खुले स्‍टॉक मार्केट में द‍िनभर ब‍िकवाली हावी रही। कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स 861.25 की गिरावट के साथ 57,972.62 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 246 अंक के नुकसान के साथ 17,312.90 अंक पर बंद हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा….. Mamata banerjee targets BJP: ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मैं चुनौती…

Hindi banner 02