Share market news: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Share market news: एक्सपर्ट का कहना है कि आज भी शेयर बाजार में निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रहा
बिजनेस डेस्क, 16 अगस्तः Share market news: वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,791.32 पर खुला। वहीं निफ्टी भी लगभग 80 अंकों की तेजी के साथ 17,783.05 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 445 अंकों बढोतरी के साथ 59907 के स्तर पर जबकि निफ्टी 130 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17828 पर कारोबार कर रहा है।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 59,463 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 39 अंकों की छलांग लगाकर 17,698 पर पहुंच गया था। बीते सप्ताह दोनों ही इंडेक्स पर करीब 1.7 फीसदी की बड़ी बढ़त दिखी थी। एक्सपर्ट का कहना है कि आज भी शेयर बाजार में निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रहा है और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सपोर्ट के बूते निवेशक फिर खरीदारी की ओर जा सकते हैं।
एशियाई बाजारों में SGX NIFTY 17850 के स्पर पर ट्रेंड कर रहा है। बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई ने नकद में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने नकद में 839 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दिखी है। ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़क कर 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी बाजारों में भी तेजी दिख रही है। अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुए।
अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त दिखी। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.15 फीसदी का उछाल दिखा, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.25 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी पिछले कारोबारी सत्र में 0.11 फीसदी की तेजी रही।
क्या आपने यह पढ़ा….. Benefits of onion juice: सुबह खाली पेट करें प्याज के रस का सेवन, शरीर को मिलेंगे यह बड़े फायदे…