Shaktikanta Das

Monetary Policy: मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

Monetary Policy: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगी

नई दिल्ली, 06 अगस्तः Monetary Policy: RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगी। MPC के 6 में से 5 सदस्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में रहे। किसी भी तरह के ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं।

आरबीआई ने अर्थव्यवस्था की रफ्तार और कोरोना के बढ़ते केस का दिया हवाला। रेपो रेट पर 4 फीसद पर ही रहेगा। रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसद रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Women Hockey Team: भारतीय हॉकी महिला टीम टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से चूकी

GDP ग्रोथ प्रोजेक्‍शन 2021-22 में 9.5 फीसद रहेगा

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार को डिमांड और सप्‍लाई का खास ख्‍याल करना होगा। उन्होंने कहा कि डिमांड सप्‍लाई में तालमेल बनाकर ही महंगाई पर काबू पाया जा सकता है। GDP ग्रोथ प्रोजेक्‍शन 2021-22 में 9.5 फीसद रहेगा। जून में इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ावा मिला है। ऐसा मौद्रिक नीति समिति को उम्‍मीद थी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें